सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर. विशेष पिछड़ी जनजाति पंडो समाज के पांच लोगों की मौत मामले की खबर लल्लूराम डॉट कॉम में लगने के बाद प्रशासन हरकत में आया है. मंत्री रामविचार नेताम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड अंतर्गत डिंडो, खेरवारीपारा, बिमलापुर मिनुअखाड़, पचवाल, सनवाल टाटियाआथर, सलाही गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों की जांच कर रही है. वहीं प्रशासनिक टीम ने मृतकों के परिजनों से जाकर पूरी जानकारी ली और परिवार के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया.
मंत्री रामविचार नेताम ने जिले के अधिकारियों को पूरे मामले की जांच करने और ग्रामीणों को आवश्यक सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. इस मामले में कलेक्टर ने कहा कि मितानिन और स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार मेहनत कर रही है. पूरे मामले में अलग-अलग तरीकों से मौतें हुई है. मौत के कारणों की जांच कराई जा रही है.
इसे भी पढ़ें – बड़ी खबर : मंत्री रामविचार के क्षेत्र में खून की कमी से 5 पंडो आदिवासियों की मौत!, समाज प्रमुख ने लिखा पत्र…
बता दें कि रामचंद्रपुर इलाके में 12 दिनों में पंडो जनजाति के 5 लोगों की खून की कमी से मौत हो गई है. मंत्री रामविचार नेताम के इलाके में हुए इन मौतों पर समाज के प्रमुख ने सरगुजा संभागायुक्त से जांच के साथ लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
सर्व विशेष पिछड़ी जनजाति समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष उदय पण्डो ने सरगुजा संभागायुक्त को लिखे पत्र में बलरामपुर जिला के रामचंद्रपुर ब्लॉक में 12 दिनों के अंदर पण्डो विशेष पिछड़ी जनजाति 5 सदस्यों की खून की कमी से मौत का जिक्र किया है. उन्होंने पण्डो विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों के विकास के लिए संचालित योजनाओं के केवल कागजों में सिमटे रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनजाति के लोगों की खून कम, बुखार, टीबी के अलावा प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो रही है.
खून की कमी से पंडो जनजाति के जिन लोगों की मौत की बात कही जा रही है, उनमें तालकेश्वरपुर निवासी किसमतिया पण्डो (32 वर्ष) पति रामदेव पण्डो, धौनी निवासी कलापति पण्डो पति राजेंद्र पण्डो (38 वर्ष), पीपरपान निवासी फूलकुंवर पण्डो पति नंदकेश्वर पण्डो (55 वर्ष),टाटीआगर निवासी रामबसावन पण्डो पिता बासदेव पण्डो (50 वर्ष) और ओरंगा निवासी सुरेंद्र पण्डो पिता रामदेव पण्डो (23 वर्ष) शामिल हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक