प्रयागराज. चाइनीज लहसुन का मामला सच में चिंता का विषय बनता जा रहा है. हाल में यूपी में पकड़े गए चाइनीज लहसुन (Chinese Garlic) ने इस चिंता को और बढ़ा दिया है. इस पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में जनहित याचिका भी दायर की गई है, जिसमें लहसुन की गुणवत्ता और स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों पर ध्यान दिया गया है.
अधिवक्ता मोतीलाल यादव ने कोर्ट में देसी और चाइनीज लहसुन (Desi and Chinese Garlic) पेश कर उनकी जांच कराने की मांग की. कोर्ट ने यूपी के फूड सेफ्टी और ड्रग डिपार्टमेंट के चीफ को तलब किया है. ताकि दोनों प्रकार के लहसुन की गुणवत्ता की जांच की जा सके. 2014 में चाइनीज लहसुन पर लगाई गई पाबंदी के बावजूद इसकी बिक्री चिंता का विषय है.
इसे भी पढ़ें : Big News : रेलवे में बिल पास कराने का बड़ा गिरोह का खुलासा, CBI ने कई जगहों पर की छापेमारी
हाल में कस्टम विभाग की ओर से जब्त किए गए 16 टन चाइनीज लहसुन (Chinese Garlic) में फंगस मिलने के बाद उसे नष्ट कर दिया गया था. देश में लहसुन की बढ़ती कीमतों के चलते तस्कर इस कारोबार में शामिल हो रहे हैं, जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा हो सकता है. कोर्ट की कार्रवाई इस मुद्दे पर आगे क्या कदम उठाएगी, यह देखना दिलचस्प होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक