देहरादून. प्रदेश सरकार युवाओं को लगातार रोजगार उपलब्ध करा रही है. हर हाथ को काम के ध्येय के साथ धामी सरकार निरंतर इस ओर प्रयासरात है. इसी कड़ी में गुरुवार को सरकार की ओर से कई युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. जिसे पाकर कई लोगों के आंसू छलक पड़े. खुशी के आंसुओं का ये वाकया आज देखने को मिला. इसे लेकर सीएम ने भी एक पोस्ट किया है.
उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘ये ख़ुशी के आंसू हैं जो आपके परिश्रम, धैर्य और समर्पण को परिलक्षित करते हैं.. जब सपने साकार होते हैं तो उससे केवल एक व्यक्ति नहीं बल्कि पूरा परिवार, गांव, प्रदेश और देश समृद्धि के पथ पर अग्रसर होता है. तीन वर्ष पहले प्रदेश के युवा भाई और बहनों से किए गए वादे को पूरा करने के लिए दिन-रात परिश्रम करने और युवाओं के सपनों पर कुदृष्टि रखने वालों को सलाख़ों के अंदर करने हेतु सदैव प्रतिबद्ध हूं.’
इसे भी पढ़ें : बेरोजगारों की बल्ले-बल्ले! UKSSSC ने कई पदों पर निकाली भर्ती, जानिए कब तक और कहां से कर सकते हैं आवेदन…
उन्होंने आगे लिखा कि ‘गत 3 वर्षों में हमने पूर्ण पारदर्शिता के साथ 17000 से अधिक भर्तियां कर युवा कल्याण की दिशा में अपने विज़न को मज़बूती से रखा है और भविष्य में भी ये प्रक्रिया इसी प्रकार गतिमान रहेगी.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक