रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने सोमवार को बड़ा फैसला लेते हुए गरीब सवर्णों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का निर्णय लिया है. लोकसभा चुनाव के पहले मोदी सरकार को इस फैसले पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ट्वीट कर धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे सामाजिक समानता को बढ़ावा मिलेगा.
डॉ. रमन सिंह ने अपने ट्वीट में कहा कि “सबका साथ सबका विकास” की भावना के साथ @BJP4India सदैव राष्ट्र प्रगति हेतु समर्पित रही है, प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों हेतु 10% आरक्षण का ऐतिहासिक निर्णय लेकर सामाजिक समानता को बढ़ावा दिया है, इस निर्णय के लिए उनका बहुत धन्यवाद।
"सबका साथ सबका विकास" की भावना के साथ @BJP4India सदैव राष्ट्र प्रगति हेतु समर्पित रही है, प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों हेतु 10% आरक्षण का ऐतिहासिक निर्णय लेकर सामाजिक समानता को बढ़ावा दिया है, इस निर्णय के लिए उनका बहुत धन्यवाद। #Reservation
— Dr Raman Singh (@drramansingh) January 7, 2019