Dwayne Bravo: वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो अचानक चर्चा में हैं. उन्होंने  कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के बीच क्रिकेट के सभी तरह के फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. 40 साल के ब्रावो को चोट के चलते क्रिकेट छोड़ने का फैसला लेना पड़ा. वो इस सीजन ट्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम के लिए खेल रहे थे. सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ फील्डिंग करते वक्त कमर में चोट लगी, जिसके बाद उन्हें यह बड़ा फैसला लेना पड़ा.

दाएं हाथ के स्टार ऑलराउंडर ब्रावो सीपीएल इतिहास के सबसे सफल क्रिकेटर हैं. उन्होंने कुल 5 खिताब जीते हैं. आइए इस प्लेयर के क्रिकेट करियर पर नजर डालते हैं…

43 टीमों के लिए खेल चुके हैं ब्रावो

ड्वेन ब्रावो उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में सालों तक जलवा दिखाया. अपने करियर में इस दिग्गज ने लोकल, घरेलू, नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर अलग-अलग टीमों को मिलाकर कुल 43 टीमों की तरफ से क्रिकेट खेला. इसमें कई लीग्स की टीमें शामिल हैं.

1204 मैच, 22747 रन, 1442 विकेट

क्रिकेट करियर में ओवरऑल इस दिग्गज ने 1204 मैच खेले, जिसमें 22747 रन बनाए और 1442 विकेट चटकाए. वो दुनिया के टॉप 5 ऑलराउंडर में शामिल हैं. वो दुनिया भर की 11 लीग में अलग-अलग टीमों के लिए सालों तक खेले हैं. इसमें आईपीएल, सीपीएल, बीपीएल, पीएसएल, बिग बैश लीग, चैंपियंस लीग जैसे टूर्नामेंट में शामिल हैं.

2004 में इंटरनेशनल में डेब्यू, आखिरी मैच 2021 में खेला

ड्वेन ब्रावो ने 2001 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. वो 2013 तक घरेलू क्रिकेट खेले. 2004 में वेस्टइंडीज के लिए पहला टेस्ट खेला. आखिरी टेस्ट उनका श्रीलंका के खिलाफ 2010 में था. वनडे में उन्होंने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था, आखिरी मुकाबला 2014 में भारत के खिलाफ धर्मशाला में खेला था. वहीं टी20 में इस दिग्गज ने 2006 में न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू किया और आखिरी इंटरनेशनल टी20 मैच 6 नवंबर 2021 को खेला. इसी साल उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

इंटरनेशनल क्रिकेट करियर कैसा रहा?

टेस्ट- 40 टेस्ट मैचों में 31.42 की औसत से 2200 रन बनाए. गेंदबाजी में 86 विकेट निकाले.
वनडे- 164 वनडे मैचों में 2 शतक और 10 फिफ्टी के दम पर 2968 रन बनाए और गेंदबाजी में 199 विकेट लिए.
टी20-91 मैचों में 30.64 की औसत से 5202 रन बनाए और गेंद से 78 विकेट निकाले.

टी20 क्रिकेट के दिग्गज हैं ब्रावो

ड्वेन ब्रावो ने अपने टी20 करियर में कुल 582 मैच खेले. इस दौरान ड्वेन ब्रावो ने 631 विकेट निकाले. वो टी20 क्रिकेट में 11 बार पारी में 4 विकेट और 2 बार 5 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने अपने टी20 करियर में कुल 6970 रन भी बनाए. जिसमें 20 अर्धशतक शामिल रहे. खास बात ये है कि वो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं, पहले नंबर पर कायरन पोलार्ड हैं, जो अब तक 684 मैच खेल चुके हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक