अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश में शहडोल जिले के नरवार बिजौरी के जंगल में देर रात नकाबपोश बदमाशों ने एक व्यक्ति पर गोली चलाई। जिसमें मोनी सिंह घायल हो गए। मोनी सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि, कुछ नकाबपोश बदमाशों ने गोली चलाई है। इधर पुलिस ने गोली चलने से साफ इंकार कर दिया है। पुलिस का कहना है कि, दो पक्षों के विवाद में व्यक्ति घायल हुआ है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

रफ्तार का कहर: बस ने मवेशियों को कुचला, चार की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

मोनी सिंह के आरोप के अनुसार, सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नरवार बिजौरी के जंगल में गुरुवार की रात करीब 8:00 नकाबपोश बदमाशों ने उनके ऊपर गोली चलाई है। जो उनके पैर से छूकर निकल गई। मोनी सिंह को नरवर के जंगल से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

TRAIN NEWS: भोपाल जोधपुर एक्सप्रेस रहेगी निरस्त, जयपुर मंडल में स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग कार्य के चलते लिया फैसला

इधर मामले को लेकर सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडेय ने गोली चलने से इंकार कर दिया और नरवार के जंगल में विवाद होने की बात कही। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m