शिखिल ब्यौहार,भोपाल। बीते कुछ महीनों से रेलवे की पटरियों पर कभी गैस सिलेंडर, तो लोहे के राड या फिर अन्य संदिग्ध वस्तुओं को रखने की घटनाएं सामने आ रही हैं। वहीं इसे लेकर कई लोग सोशल मीडिया पर रील भी बनाते हैं। ऐसे कई वीडियो भी देखें गए हैं जिसमें पटरी पर पत्थर रख ट्रेन का आने का लोग इंतजार करते हैं। ऐसे में रेल यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ को देखते हुए रेल प्रबंधन ने बड़ा निर्णय किया है।

दुर्गा उत्सव में पंडाल और झांकी में बिजली कनेक्शन लेना अनिवार्य: आदेश के उल्लंघन पर होगी FIR, अधिकारी करेंगे मॉनिटरिंग

रेलवे ट्रैक की बेहतर सुरक्षा व्यवस्था और उसपर नजर बनाए रखने के लिए रेलवे ट्रैक किनारे पोल पर हाइटेक कैमरे लगाने की योजना पर काम कर रहा है। जिसकी हर 3 घंटे की रिपोर्ट तैयार होगी। सुरक्षा की दृष्टि से रेल प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है।

नाबालिग का अपहरण का आरोपी इमरान गिरफ्तारः विरोध करने पर मामा- मां पर किया था ईंट से हमला

जानकारी के अनुसार, इसी शुरुआत भोपाल स्टेशन के आउटर से निशातपुरा रेलवे स्टेशन से होगी। जहां लगभग सात कैमरे लगाए जा रहे है। साथ ही यह कैमरे कुछ संवेदनशील या चिन्हित रेलवे ट्रैक के पोल पर भी लगाने का विचार है। वहीं इनकी मानिटरिंग आस-पास के गेट मैन स्टेशनों पर तैनात रेलवे कर्मचारी करेंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m