चंडीगढ़ : अदालत में झूठी जानकारी देकर जमानत लेने के गंभीर आरोप पर कार्रवाई की मांग करते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने कांग्रेस विधायक कुलबीर सिंह जीरा को नोटिस जारी किया है और 12 नवंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.
संपत्ति विवाद में शिकायतकर्ता गुरनाम सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा कि जीरा ने अपनी जमानत याचिका में गलत जानकारी दी थी. जीरा ने कोर्ट को बताया था कि उसके खिलाफ इस एफआईआर के अलावा और कोई मामला नहीं है, जबकि याचिकाकर्ता ने कहा कि जीरा ने यह तथ्य छिपाया कि इस मामले के अलावा उसके खिलाफ तीन और एफआईआर दर्ज हैं. इनमें से दो एफआईआर में पुलिस ने कैंसिलेशन रिपोर्ट दे दी है, जबकि तीसरी की जांच चल रही है. याचिकाकर्ता ने दावा किया कि इन तीनों मामलों की जानकारी जमानत याचिका में नहीं दी गई, जो सीधे तौर पर न्यायालय के साथ धोखाधड़ी है.

याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट से अनुरोध किया कि जीरा के खिलाफ न्यायालय से धोखाधड़ी के आधार पर कार्रवाई की जाए. याचिकाकर्ता की दलीलें सुनने के बाद हाईकोर्ट ने जीरा को नोटिस जारी कर 12 नवंबर तक जवाब दाखिल करने का आदेश दिया.
- पति का हाई वोल्टेज ड्रामा, शराब के नशे में 200 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ा, फिर पत्नी को बुलाने की करने लगा जिद, देखें Video …
- CG News : एनएसयूआई प्रदेश महासचिव नागपुर से गिरफ्तार, कॉलेज में हुए बवाल के बाद से था फरार
- गौतम रिसॉर्ट का फूड लाइसेंस सस्पेंड: जांच के लिए विशेष जांच दल गठित, जहरीली खाने से 4 की हो चुकी है मौत
- GST दरें घटने से उद्योगों पर पड़ा सकारात्मक प्रभाव, लागत में कमी और मुनाफे में हुई वृद्धि- Customs Commissioner बी. सुमिदा देवी
- मकान से बड़ी संख्या में मिले विस्फोटक, 100 डेटोनेटर जब्त, खेत मालिक समेत 2 हिरासत में



