घूमने का बना रहे प्लान, तो उत्तराखंड की इन जगहों पर जरूर जाएं

हर साल 27 सितंबर के दिन विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) मनाया जाता है.

वहीं अगर आप उत्तराखंड जाने का प्लान कर रहे हैं तो इन जगहों पर जरूर धूमे

अल्मोड़ा

अल्मोड़ा (Almora) अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है. अल्मोड़ा का नजारा देख रोमांच से भर उठेंगे.

चोपता

ट्रेकिंग करने के शौकीन हैं तो यहां जा सकते हैं.

गंगोत्री

यह एक धार्मिक जगह भी है, जहां से ट्रेकिंग (Trekking) करते हुए कई मंदिरों तक पहुंचा जा सकता है.

कानाताल

भगवान शिव माता सती के मृत शरीर को अपने त्रिशूल पर रखकर इसी जगह पर लाए थे

मुक्तेश्वर

मुक्तेश्वर में पेड़ों से लेकर ताल सब देखने को मिल जाता है. पूरे सालभर में मुक्तेश्वर कभी भी जा सकते हैं

औली

औली (Auli) को भारत का मिनी स्विट्जरलैंड (Mini Switzerland of India) कहा जाता है.

दही-अनार का कॉम्बिनेशन होता है बहुत अच्छा, तुरंत डाइट में करें शामिल…