Women’s T20 World Cup 2024: हम आपके लिए उन 5 महिला क्रिकेटर्स की लिस्टा लाए हैं, जिन्होंने टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेले हैं.
Women’s T20 World Cup 2024: आईसीसी वुमेंस टी20 विश्वकप 2024 का मंच तैयार है. 3 अक्टूबर से यूएई में वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है. भारतीय टीम भी वहां पहुंच चुकी है. टीम इंडिया को पहला मैच 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है. कुल 10 टीमें इस सीजन हिस्सा ले रही हैं. इस सीजन वो 5 दिग्गज खिलाड़ी भी नजर आने वाली हैं, जो 2009 से इस टूर्नामेंट में जलवा दिखाती आ रही हैं. सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर भी शामिल हैं. इस लिस्ट में 6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की 3 दिग्गज क्रिकेटर हैं.
महिला टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली क्रिकेटर्स
- एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया)
इस स्टार क्रिकेटर ने 2009 के विश्व कप में अपना पहला मुकाबला खेला था. तब से लेकर अब तक वो 42 मैच खेल चुकी हैं, जिनमें 26.50 की औसत से 371 रन बनाए हैं. सर्वश्रेष्ठ स्कोर 42 रन रहा है. गेंदबाजी में 40 विकेट निकाले हैं.
- लिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा ने पहला टी20 विश्व कप मैच 2010 में खेला था, तब से लेकर अब तकवो 39 मैच खेल चुकी हैं. 36 पारियों में उनके नाम 28.51 की औसत से 941 रन दर्ज हैं. जिसमें 7 फिफ्टी शामिल हैं. हाई स्कोर 83 रन रहा.
- सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की सीनियर प्लेयर हैं. 2009 में पहला टी20 विश्व कप मैच खेला था, तब से लेकर अब तक 36 मुकाबले खेले हैं. 36 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए 1,066 रन बनाए हैं. बैटिंग औसत 32.30 की रही, जबकि उनके बल्ले से 8 फिफ्टी निकली हैं. हाई स्कोर 94* है.
- हरमनप्रीत कौर (भारत)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 2009 में पहला टी20 विश्व कप खेला था, तब से लेकर अब तक 35 मैच खेले, जिनमें 20.57 की औसत से 576 रन जोड़े हैं.
- मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया)
कंगारू टीम की पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी मेग लैनिंग कौर के साथ संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं. 2009 के विश्व कप में पहला मैच खेला था, जिसके बाद से अब तक 35 मैच में 39.68 की औसत से 992 रन किए हैं.
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक