अमित पांडेय, सीधी। मध्य प्रदेश में सीधी जिले के जिला अस्पताल में मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दे रहे आरोपियों को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग 13 चोरी के मोबाइल बरामद हुए है। जिसकी कुल कीमत 2 लाख से अधिक आंकी जा रही है।

कुएं में फंदे पर लटका मिला दिव्यांग का शव: पत्नी ने लगाए ससुराल वालों पर आरोप, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कई चौंकाने वाला खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजनों को आरोपी निशाना बनाता था। जहां अपने परिजनों को भर्ती होना बताकर घर में बात करने के बहाने पहले तो फोन लगवाता और बातचीत करते-करते ही मोबाइल लेकर रफू चक्कर हो जाता था।

पकड़ा गया आरोपी दिनेश प्रजापति सपनी दुआरी गांव का निवासी है, जो हर दूसरे तीसरे दिन जिला अस्पताल पहुंचकर मोबाइल चोरी की जुगाड़ बनाता था और बातचीत के बहाने मोबाइल लेकर रफूचक्कर हो जाता था।

जिला पंचायत के गेट पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश, प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से आहत था युवक, मचा हड़कंप 

सिटी कोतवाली टीआई अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि एक महिला से बातचीत के बहाने अस्पताल में आरोपी ने मोबाइल मांगा और लेकर रफूचक्कर हो गया था। उसकी शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से तकरीबन 13 मोबाइल जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m