आशीष तिवारी, रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में अनुपरक बजट पेश होने के बाद विपक्ष की ओर से चर्चा की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने की. डॉ. रमन सिंह ने कहा कि अनुपरक बजट में आकंड़ों की कलाबाजी नजर आ रही है. बजट की शुरूआत ही निराशजनक रहा है. 10 हजार करोड़ रुपये को बायफेरगेट करें तो 98 फीसदी राजस्व व्यय आ रहा है. वित्तीय घाटा जब 9 हजार 97 करोड़ था तब तक बीजेपी सरकार काम करती रही. पूरे वित्तीय प्रबंधन को मैंने बतौर वित्त मंत्री देखा है. आर्थिक स्थिति को कैसे बेहतर बनाया जाए. ये हमने देखा. यही वजह रही कि कर्ज सीमा में रहते हुए हमने राज्य के वित्तीय प्रबंधन को बेहतर ढंग से चलाया था. लेकिन कांग्रेस सरकार में पहले दिन ही समझ आया कि निर्णय के मामले में पूरा का पूरा मंत्रिमंडल कन्फ्यूज़्ड है.