शिवम मिश्रा, रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा में चूक के मामले को पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) ने गंभीरता से लिया है. पुलिस मुख्यालय ने दुर्ग पुलिस से घटना की रिपोर्ट मांगी है. पुलिस मुख्यालय ने ट्रैफिक व्यवस्था में चूक की जानकारी मंगाई है.

पुलिस अफसरों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम की गाड़ी आगे निकल गई थी. इस दौरान कार केड में सबसे पीछे चल रही दो गाड़ियों के सामने अचानक गाय आ गई. इसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने ब्रेक दबाया और पीछे की गाड़ी सामने की कार से टकरा गई. जानकारी के मुताबिक दुर्ग जिला अस्पताल के सामने की घटना बताई जा रही है. इस घटना में सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री का काफिला निकलने से पहले दस मिनट तक रोड में आवक-जावक रोक दी जाती है. सीएम का काफिला गुजरने वाली सड़क पर मवेशियों को हटा दिया जाता है. सीएम काफिले के रूट पर पुलिस जवान और निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को तैनात किया जाता है. लेकिन बावजूद इसके सीएम के काफिले पर गाय आ जाना सभी की बड़ी चूक है.