
आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में पुरानी रंजिश के चलते एक ही समाज के दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के व्यक्ति की मारपीट कर उसके पैर में गोली मार दी। घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से ग्वालियर के लिए रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
अस्पताल से डॉक्टर और स्टाफ नदारद: घायल मरीज का परिजन ने खुद किया ड्रेसिंग, Video वायरल
मामला कोतवाली थाना इलाके के खातौली तिराहे से आगे जैदा कृषि उपज मंडी तिराहे के पास का है। बताया गया है कि, सोंठवा गांव निवासी सत्यनारायण नायक शुक्रवार को अपने रिश्तेदार युवक के साथ बाइक पर सवार होकर सोंठवा से श्योपुर आ रहे थे। तभी जैदा कृषि मंडी तिराहे के पास आरोपी देवीशंकर नायक, विशाल नायक निवासी वमूरी थाना बड़ौदा आए।जिन्होंने बाइक को जबरन रोककर पहले लाठियों से सत्यनारायण को पीटा, फिर उसे कट्टे से पैर में गोली मारकर फरार हो गए। कोतवाली थाना पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक