कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आरटीआई एक्टिविस्ट संकेत साहू के घर एक अधेड़ व्यक्ति ने उसके पिता के सरकारी आवास पर पथराव करने और धमकाने का मुकदमा थाटीपुर थाने में दर्ज किया गया है। वहीं अधेड़ मनुप्रकाश पचौरी की शिकायत पर आरटीआई एक्टिविस्ट संकेत साहू के खिलाफ भी मारपीट और छेड़खानी के मामले में राजीनामे के लिए दबाव बनाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। 

दरअसल, संकेत साहू और कमल पचौरी के खिलाफ मनुप्रकाश की लड़की ने छेड़खानी और पास्को एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में आरटीआई एक्टिविस्ट काफी दिनों तक जेल में बंद रहे थे। उन्होंने पिछले महीने अगस्त में मनुप्रकाश पर मारपीट का मुकदमा भी दर्ज कराया था। इस मामले में मनु प्रकाश को जमानत मिल गई थी। लेकिन बाद में उसे निरस्त कर दिया गया था। 

पुलिस में की गई शिकायत के मुताबिक मनुप्रकाश सुबह साइकिल से आ रहे थे। उसी समय उनका संकेत साहू से सामना हो गया। मनु प्रकाश के मुताबिक संकेत साहू ने उनके साथ मारपीट की और छेड़खानी के मामले में समझौता करने के लिए दबाव बना रहा था। जबकि संकेत साहू की ओर से लिखाई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि मनुप्रकाश पचौरी ने उनके घर आकर हमला किया है। जिससे उनके सिर में चोटे आई है। फिलहाल पुलिस ने दोनों ही पक्षों की तरफ से मामला दर्ज कर लिया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m