रायपुर. प्रदेश भर के अतिथि व्याख्याताओं ने मंगलवार को उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल और संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे से की मुलाकात की. व्याख्याताओं ने मुलाकात कर नियमतिकरण की मांग को पूरा करने की बात कहीं. अतिथि व्याख्याता अभी कलेक्ट्रेट गार्डन में जुटे है शाम को मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करेंगे. मंत्री उमेश पटेल ने मांगों को जायज बताते हुए जल्द ही निराकरण करने का आश्वासन दिया है.
अतिथि व्याख्यता संघ की अध्यक्ष दुर्गा शर्मा ने कहा कि अतिथि व्याख्यता विगत कई वर्षों से अपनी सेवाएं शासकीय महाविद्यालय में दे रहे है. लेकिन समय-समय पर या प्रतिवर्ष हमें इस व्यवस्था के कारण अपने कार्य से मुक्त होना पड़ता है. 15 साल तक छग में राज करने वाली भाजपा सरकार ने कभी हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया. लगातार उपेक्षा होती रही. रविन्द्र चौबे और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से हमारी मुलाकात हुई है.
उन्होंने कहा कि हमारी दो मांगे है पहला नियमतिकरण किया जाए क्योकि लंबे समय से हम इस व्यवस्था में बने हुए है. हमे कोई लाभ नहीं मिलता. केवल मजदूर की तरह आते है और 200 रुपया के हिसाब से पर ब्रेड दिया जाता है और उसमें भी कटौती कर दी जाती है. छुट्टी का भी पैसा काट दिया जाता है. जब इतने समय से हम काम कर रहे है तो हमारा नियमतिकरण कर दिया जाए. नियमतिकरण की प्रक्रिया चुकी थोड़ा टाइम लगेगा, तो हमारा यह मांग है कि फरवरी और मई के जो हमको निकाल दिया जाता है. तो वो सेशन ब्रेक न हो. सम्मानजनक सैलरी हमे दी जाए. 26 जनवरी, 15 अगस्त और दीपावली की भी सैलरी काट दी जाती है. कम से कम यह व्यस्था न हो.बाकी लोगो के साथ न्याय होता है लेकिन हमारे साथ नहीं होता है.
उन्होंने कहा कि 15 साल से बीजेपी की सरकार ने मांगों पर ध्यान नहीं दिया. नई सरकार आयी है उम्मीद करते है कि वो हमारी मांगों को पूरा करेंगे. आज मुलाकात के बाद आश्वासन दिया गया है. उमेश पटेल ने उनसे कहा कि आपकी मांग जायज है. मैं इस पर स्टडी कर रहा हूं और जो भी प्रक्रिया होता है उसे मैं पूरा करूँगा. जो होगा आपके हित के लिए होगा ये आश्वासन हमें मिला है.