आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच से बड़ी खबर सामने आई है। यहां जिला चिकित्सालय में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शिशु वार्ड में भर्ती करीब 16 बच्चों की तबीयत गलत इंजेक्शन लगाने के बाद अचानक बिगड़ गई।

वर्दी हुई शर्मसार: नशे में धुत ASI का सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा, Video वायरल  

नीमच जिला चिकित्सालय के शिशु वार्ड में करीब 26 बच्चे भर्ती थे। जिसमें 16 बच्चों की तबीयत अचानक खराब हो गई। जिसमें से 6 बच्चों को जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है। वहीं तीन बच्चों को परिजन अपने साथ निजी अस्पताल में ले गए। बाकी बच्चों की स्थिति अभी सामान्य बताई जा रही है।

बड़ी खबरः आंदोलन के बाद भी अतिथि शिक्षक निराश, नए नियम के मुताबिक बिना परीक्षा नियमित नहीं होंगे, खटखटाएंगे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

जानकारी के अनुसार बच्चों की उम्र करीब 2 से 4 साल की है। जिन्हें एंटीबायोटिक इंजेक्शन (आर सेफ्ट्रिएक्सोन इंजेक्शन आई.पी ) लगाने से यह रिएक्शन होना सामने आ रहा है। घटना की जानकारी के बाद जिला अस्पताल में बच्चों के परिजनों की भीड़ जमा हो गई। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर एडीएम लक्ष्मी गामड़, टीआई पुष्पा राठौड़ पहुंचे और जांच शुरू की।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m