विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश की सियासी जमीन पर हर राजनैतिक दलों को अपने वजूद की तलाश रहती है. ऐसा हो भी क्यों न, आखिर सबसे बड़ी सीट और दिल्ली के तख्त पर विराजने का सपना यहीं से तो साकार होता है. इसी समीकरण को साधने के लिए राष्ट्रीय लोक दल (RLD) ने अब सदस्यता अभियान को धार देने पर विचार किया है. जिसके लिए आज पार्टी कार्यालय में सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी.
इसमें राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी और अनुपम मिश्र राष्ट्रीय सचिव अलग अलग सियासी दलों से आए लोगों को राष्ट्रीय लोकदल का सदस्यता ग्रहण कराएंगे.
इसे भी पढ़ें : सरकार बड़ी या संगठन के मुद्दे पर YOGI का स्टैंड बेहतर, दिग्गज हुए फिसड्डी, योगी नम्बर वन बने!
बता दें कि सियासत में चौधरी चरण सिंह का नाम एक बड़े और कद्दावर नेता के तौर पर जाना जाता है. जबकि किसानों के हमनुमा राष्ट्रीय लोक दल उनको ही आदर्श पुरुष और उनके सियासी फैसलों को आदर्श वाक्य मानकर कार्य करती है. लेकिन राष्ट्रीय लोक दल औरा महज पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ सीटों पर ही सिमटा हुआ है. जिसको की आगे बढ़ाने और प्रदेश में दखल बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय लोक दल सदस्यता अभियान कार्यक्रम को कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक