विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में साइबर अपराध को लेकर इन दिनों लगातार मामले सामने आ रहे हैं. जिसमें कि कई अधिकारी और सामान्य लोग अपनी गाढ़ी कमाई को लूटा भी दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां पर ईडी अधिकारी की धमक दिखाकर एक शख्स ने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अपर प्रबंध निदेशक से 5 करोड़ की रकम मांगी है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी राम सिंह वर्मा इस समय अपर प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम में कार्यरत हैं. उनके पास शुक्रवार की देर शाम एक फोन आया जिसमें ईडी के अधिकारी की धौस देकर उनसे 5 करोड़ की रंगदारी देने के लिए कहा गया. फिर बाद में मैसेज के जरिये डेढ़ करोड़ रुपयों की मांग की गई.

इसे भी पढ़ें : देशी शराब कंपनी पर ED की दबिश, 7 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति की जब्त

आईएएस राम सिंह वर्मा ने बताया कि रंगदारी मांगने से पहले इसी नम्बर से वीडियो कॉल भी आया था. जिस पर जवाब नहीं मिलने पर कॉल किया गया और मैसेज के जरिये रंगदारी देने के लिए कहा गया. उक्त कॉल डिटेल और मैसेज के साथ आईएएस अधिकारी राम सिंह वर्मा हजरतगंज कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई है.