कितने कलर के होते हैं आधार कार्ड?

आधार कार्ड काफी जरूरी दस्तावेज होता है.

लेकिन क्या आपको पता है कि कितने रंग के आधार कार्ड होते है

भारत की तकरीबन 90 फीसदी आबादी के पास आधार कार्ड मौजूद है.

दो रंग के होते हैं आधार कार्ड, एक सफेद और एक ब्लू.

नॉर्मली लोगों को सफेद आधार्ड जारी किया जाता है.

वहीं ब्लू आधार कार्ड एक खास तरह का आधार कार्ड होता है.  जो सिर्फ बच्चों को जारी किया जाता है.

ब्लू आधार कार्ड में भी वाइट आधार कार्ड की तरह 12 नंबर होते हैं.

क्योंकि यह सिर्फ 5 साल से कम उम्र के बच्चों का बनाया जाता है.

कब और कहां लाइव देखें खतरों के खिलाड़ी 14 का ग्रैंड फिनाले? जानिए कितनी होगी प्राइज मनी