Rajasthan News: जयपुर. प्रदेश और देश के आर्थिक विकास को गति देने के लिए चनाए जा रहे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के 12 रेलवे स्टेशनों तक अब माल की आवाजाही और तीव्र होगी. उपमुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के 12 रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाली सड़कों के डबल लेन कार्य को मंजूरी प्रदान की है.

उपमुख्यमंत्री ने बजट घोषणा 2024-25 की क्रियान्विति में लगभग 112 करोड़ की लागत की लगभग 60 किलोमीटर सड़कों के डबल लेन कार्य को मंजूरी प्रदान की है. ये सड़के डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के 12 रेलवे स्टेशनों को जोड़ती है, इन सड़कों के डबल लेन होने से माल की आवाजाही तीव्र होगी और प्रदेश के औद्योगिक और आर्थिक विकास को गति मिलेगी.
ये सड़कें होंगी डबल लेन
नीम का थाना जिले के श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र में स्टेट हाईवे 113 से नवीन श्रीमाधोपुर डीएफसीसीएल स्टेशन को जोड़ने के लिए 6.50 करोड़ की लागत से 1.5 किमी सड़क, अजमेर जिले में किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में नवीन डीएफसीसीएल स्टेशन को जोड़ने के लिए 2 करोड़ की लागत से 425 मीटर की सड़क, पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में एनएच-8 को नया सराधना नवीन डोएफसीसीएल स्टेशन को जोड़ने के लिए 6 करोड़ की लागत से 1.50 किलोमीटर की सड़क, दृविधानसभा क्षेत्र में साखून नवीन डीएफसीसीएल स्टेशन को जोड़ने के लिए 8 करोड़ की लागत से 2.30 किमी की सड़क, सोजत विधानसभा क्षेत्र में एनएच- 62 झूठा गांव से नवीन हरिपुर डीएफसीसीएल स्टेशन को जोड़ने के लिए 12 करोड़ की लागत से 8.60 किमी, पाली जिले के सोजत विधानसभा क्षेत्र में चण्डावल- मुरडावा न्यू चण्डावल डीएफसीसीएल स्टेशन को जोड़ने के लिए 18.50 करोड़ की लागत से 10 किमी सड़कमारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र में एसएच-61 न्यू मारवाड़ जंक्शन डीएफसीसीएल स्टेशन को जोड़ने के लिए 10 करोड़ की लागत से 6 किमी सड़क, जेतपुरा खोड़ जवाली नाडोल से न्यू जवाली डीएफसीसीएल स्टेशन तक 17.50 करोड़ की लागत से 9 किमी सड़क, बाली विधानसभा क्षेत्र में बाली से न्यू विरोलिया स्टेशन वाया बेडल सड़क डीएफसीसीएल स्टेशन तक 12 करोड़ की लागत से 6.75 किमी, पिण्डवाड़ा विधानसभा क्षेत्र आबू में न्यू केशवगंज डीएफसीसीएल स्टेशन को जोड़ने के लिए 9.50 करोड़ की लागत से 9.15 किमी सड़क, न्यू बनास डीएफसीसीएल स्टेशन को जोड़ने के लिए 3 करोड़ की लागत से 1.17 किमी सड़क तथा न्यूज स्वरूपगंज डीएफसीसीएल स्टेशन को जोड़ने के लिए 6.90 करोड़ की लागत से 2.58 किमी सड़क के डबल लेन कार्यों को स्वीकृति दी गई है.
पढ़ें ये खबरें भी
- जिला अस्पताल में लापरवाही से गई मरीज की जान! आक्रोशित परिजन शव लेकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, CMHO ने कही जांच के बाद कार्रवाई की बात
- ‘युवाओं को संस्कृत भाषा के माध्यम से…, ‘CM धामी का रोजगार को लेकर प्लान, जानिए अधिकारियों से क्या कहा?
- शादी समारोह में युवक की हत्या से सनसनी: पुरानी रंजिश में चाकू से किया हमला, दो आरोपी गिरफ्तार
- Bihar News: गया में बर्थडे पार्टी के दौरान युवक-युवतियों ने हाथ में हथियार लेकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
- RCB vs RR IPL 2025: बेंगलुरु ने राजस्थान को दिया 206 रनों का लक्ष्य, विराट-पडिक्कल ने जड़ी शानदार फिफ्टी, संदीप ने झटके 2 विकेट