कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। वैश्य महासम्मेलन की युवा इकाई गांधी जयंती 2 अक्टूबर के मौके पर एक विशाल वाहन रैली का आयोजन करेगी। उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल एवं युवा इकाई के जिला अध्यक्ष विवेक गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि वैश्य समाज द्वारा महिलाओं को स्वयं की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए प्रभावी कदम उठाते हुए वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बहुत बड़ी संख्या में वाहन शामिल होंगे। इस रैली का शुभारंभ इटालियन गार्डन से होगा, जिसे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू करने का निर्णय लिया है। जिनका शुभारंभ भी मुख्य अतिथि सिंधिया द्वारा मौके पर किया जाएगा।

ये होंगी योजनाएं 

– बिना माता-पिता की समस्त बच्चियों का विवाह का खर्च समाज द्वारा वहन किया जाएगा
– जिन वैश्य महिलाओं के माता-पिता या पति नहीं है , ऐसी 25 महिलाओं को प्रतिवर्ष रोजगार दिया जाएगा
– ऐसी वैश्य समाज की बच्चियां जिनके साथ कुछ भी सुरक्षा से खिलवाड़ हुआ है उनका पूरा विधि खर्चा वहन करते हुए विधिक लड़ाई समाज द्वारा लड़ी जाएगी जिसमें एक हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत भी किया जा रहा है जिसमे 24 घंटा सहायता मुहैया कराई जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m