अनूप दुबे, कटनी। मध्य प्रदेश में डायरिया का कहर जारी है. ताजा मामला कटनी जिले से सामने आया है. जहां उल्टी-दस्त के मरीज मिले हैं. जिसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य अमला मौके पर पहुंचा और पीड़ितों को दवाई दिया गया. साथ ही दो दर्जन ग्रामीणों को दवाइयां बांटी गई है.
जानकारी के मुताबिक, यह मामला ग्राम पिंडरई का है. ग्रामीणों को उल्टी-दस्त की शिकायत पर सुपरवाइजर कुंवर सिंह धुर्वे, एएनएम प्रतीक्षा त्रिपाठी, आशा कार्यकर्ता विनीता गर्ग गांव पहुंचे. जिसके बाद पीड़ितों को दवाई दी गई. टीम ने ग्रामीणों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने और पानी उबलाकर पीने की समझाइश दी.
साथ ही कुएं में ब्लीचिंग पाउडर डलवाया गया. इधर, पांच लोगों की बिगड़ते तबियत को देखते हुए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरिया पान में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल, स्वास्थ्य अमला गांव की हालात पर नजर बनाई हुई है.
इसे भी पढ़ें- काल के गाल में समाए दंपति! पत्नी को बचाने पति ने नदी में लगाई छलांग, दोनों तेज बहाव में बहे, रेस्क्यू जारी
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक