UP MORNING NEWS TODAY : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर दौरे पर रहेंगे. यहां वे मेवालाल गुप्त गुरुकुल विद्यालय में चार कक्षों का लोकार्पण करेंगे. कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे रखा गया है. लोकार्पण के बाद सीएम लोगों को संबोधित करेंगे.
शीतल पेय बॉटलिंग एवं डेयरी उत्पाद संयंत्र का लोकार्पण
सीएम योगी गोरखपुर में 11.30 बजे शीतल पेय बॉटलिंग एवं डेयरी उत्पाद संयंत्र का लोकार्पण करेंगे. ये योजना GIDA क्षेत्र के 48.24 एकड़ में फैली हुई है. गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सेक्टर-7 में ये आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा वे गीता वाटिका में भाईजी हनुमान प्रसाद पोद्दार की 132वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित महोत्सव में सम्मिलित होंगे. वे भाईजी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ ही गीता वाटिका में श्रद्धार्चन सभा को भी संबोधित करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 29 September: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
उफान पर सरयू
उत्तर प्रदेश में आज बारिश होने के आसार नहीं हैं. हालांकि मौसम विभाग की मानें तो अगले 2 दिन में 19 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इधर 3 दिन की बारिश से सरयू नदी उफान पर है. खराब मौसम के चलते 12वीं तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक