रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम के 113वें कड़ी का आज प्रसारण आज 11 बजे होगा. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राजधानी रायपुर के राठौर चौक के कार्यक्रम में शामिल होकर मोदी की मन की बात सुनेंगे. सीएम के साथ भाजपा के तमाम मंत्री और नेता भी कार्यक्रम को सुनेंगे. इसके बाद सीएम साय दोपहर 12 बजे रायपुर सिविल लाइन स्थित सर्किट हाऊस में आयोजित छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ की आमसभा की बैठक में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री रात 9.20 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
केंद्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरुगन आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. वे सुबह 9 बजे रायपुर पहुंचकर मुनिश्री सुधाकर की सभा में शामिल होंगे. बता दें कि टैगोर नगर स्थित पटवा भवन में तेरापंथ जैन समाज की ओर से “रिश्तो की डोर, ना हो कमजोर” कार्यक्रम आयोजित है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय एवं सूचना प्रसारण मंत्री डॉ. एल. मुरुगन और उप मुख्यमंत्री अरुण साव शामिल होंगे. इस कार्यक्रम का सानिध्य महाश्रवण के शिष्य मुनि सुधाकर और सहवर्ती मुनि नरेश कुमार करेंगे.
कांग्रेस की छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा का आज तीसरा दिन है. पीसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में निकाली जा रही यह यात्रा आज ग्राम रोहांसी से शुरू होकर ग्राम ओडान, लटेरा से होते हुए ग्राम खरतोरा तक पहुंचेगी. आज की यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के विधायक व बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे. बता दें कि यह न्याय यात्रा प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ निकाली जा रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक