मुंबई. कच्चे तेल की कीमतों के लगातार बढ़ने से चालू खाते के घाटे के दबाव को लेकर चिंताएं फिर उभरने के बाद मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 53 पैसे गिरकर 70.21 के स्तर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार के कारोबारियों के अनुसार अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने और आयातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की मांग बढ़ने से भी रुपए पर दबाव रहा।

सुबह डॉलर के मुकाबले रुपया 69.83 पर कमजोर खुला और दिन में 70.23 तक गिर गया था। अंत में यह डॉलर के मुकाबले 53 पैसे गिरकर 70.21 पर बंद हुआ। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे मजबूत होकर 69.68 पर बंद हुआ था। तीन कारोबारी सत्रों में यह भारतीय मुद्रा में पहली गिरावट है। पिछले दो सत्रों में यह 52 पैसे मजबूत हुई थी।

इस बीच वैश्विक स्तर पर ब्रेंट कच्चा तेल का भाव 1.29 प्रतिशत और बढ़कर 58.09 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। कल भी इसमें तेजी आई थी। विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को पूंजी बाजार से 553.78 करोड़ रुपए की निकासी की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 698.17 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

फाइनेंशियल बेंचमार्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एफबीआईएल) ने रुपए/डॉलर के लिए संदर्भ दर 70.0221 और रुपए/यूरो के लिए 80.1576 तय की थी। इसी प्रकार रुपए/ब्रिटिश पौंड के लिए 89.4238 और रुपए/100 जापानी येन के लिए 64.37 तय की गई।