Delhi Road Rage: देश की राजधानी दिल्ली में रोड रेज का सनसनीखेज और दर्दनाक मामला सामने आया है। दिल्ली के नांगलोई इलाके में कॉन्स्टेबल की कार से कुचलकर हत्या (Murder Of Constable) कर दी गई। घटना शनिवार-रविवार देर रात हुई, जब कॉन्स्टेबल ने एक शराब तस्कर की कार रोकने की कोशिश की। अपराधी उसे 10 मीटर तक कार से घसीटते रहा, जिससे उसकी मौत हो गई है।
घटना के बाद से कार का ड्राइवर मौके से फरार है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police)उसकी तलाश में जुटी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कार को सीज कर लिया है। इस मामले में आरोपी शराब माफिया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मृतक कॉन्स्टेबल की पहचान संदीप के रूप में हुई है।
वहीं इस पूरे मामले में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। न्यूज पेपर की कटिंग शेयर करते हुए केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि- दिल्ली में कानून व्यवस्था ख़त्म हो गई है। पूरी तरह से जंगल राज है। देश की राजधानी में लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। दिल्ली की कानून व्यवस्था अमित शाह जी के अंडर आती है। उन्हें तुरंत प्रभावी कदम उठाने होंगे।
वहीं आप ने एक्स पर लिखा कि-
रंगदारी की राजधानी
दिल्ली में 14 घण्टे के अंदर 3 बार फायरिंग की वारदात हुई है। दिल्ली की क़ानून व्यवस्था अमित शाह और BJP के LG के हाथों में है। गृहमंत्री जी, अगर दिल्ली में लोकतंत्र की हत्या करने से थोड़ी सी फुर्सत मिल गयी हो तो कानून व्यवस्था पर भी ध्यान दे दीजिए। आज भाजपा की नाकामी की वजह से दिल्लीवाले दहशत में हैं।
बता दें कि आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल दिल्ली में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर इससे पहले भी उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं। दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन है न कि दिल्ली सरकार के। इस बात को लेकर दोनों सरकारों के बीच समय समय पर वैचारिक मतभेद भी देखने को मिलते रहे हैं।
4 दिन पहले एक गाड़ी ने वकील को कुचला था
दिल्ली में 25 सितंबर को हिट-एंड-रन का एक और मामला सामने आया था। पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में मुर्गा मंडी के पास एक अज्ञात वाहन ने एक वकील को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि 45 साल के वकील मिथिलेश चौबे 25 सितंबर की रात करीब 11 बजे अपनी बाइक से कोर्ट से घर लौट रहे थे। गाजीपुर मुर्गा मंडी के पास गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गए। इसके बाद गाड़ी ने उन्हें कुचल दिया। अभी तक गाड़ी और ड्राइवर की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। मृतक दिल्ली के मयूर विहार फेज 3 की जीडी कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें