गाजीपुर. समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई 27 सितंबर को पत्रकार भवन में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान दिए गए उनके विवादित बयान के बाद की गई.

बता दें कि अफजाल अंसारी ने कहा था, “गांजा को कानून का दर्जा देकर वैध कर दो, लेकिन कानून का इतना बड़ा माखौल क्यों उड़ाते हो? लाखों-करोड़ों लोग खुलेआम गांजा पीते हैं. बड़े-बड़े धार्मिक आयोजनों में लोग इसे भगवान का प्रसाद और बूटी कहकर पीते हैं. अगर यह भगवान का प्रसाद है तो इसे अवैध क्यों माना जा रहा है?”

इसे भी पढ़ें – शादी करनी है तो बीफ खाना पड़ेगा..! अक्ष बनकर अरशद ने युवती से बनाया संबंध, गर्भवती हुई तो दवा देकर टाला, विवाह के लिए कहने पर कर दी ये मांग

उनके इस बयान के बाद साधू-समाज में रोष फैल गया है और कई लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी प्रकट कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि, “अगर भांग को लाइसेंस मिल सकता है, तो गांजा को क्यों नहीं?” अफजाल अंसारी ने यह भी स्पष्ट किया कि गाजीपुर जिले में गांजे का उपयोग आम है और उन्होंने कुंभ मेले के संदर्भ में भी चिंता जताई.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक