UP News. उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन और विद्युत वितरण निगमों में कार्यरत 7572 अभियंताओं और अन्य कर्मियों ने अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा नहीं दिया है. इस मामले में प्रबंधन ने सख्त कदम उठाते हुए निर्देश दिया है कि जब तक ये कार्मिक संपत्ति का ब्यौरा नहीं देंगे, तब तक उनका सितंबर माह का वेतन नहीं दिया जाएगा.

पावर कॉर्पोरेशन और विद्युत वितरण निगमों में कार्यरत कर्मचारी संपत्ति का ब्यौरा देने में कतराते रहे हैं. उन्हें डर है कि अगर वे सही जानकारी देंगे तो आय से अधिक संपत्ति की जांच शुरू हो सकती है. इसके चलते विभागीय निर्देश के बावजूद कर्मचारी ब्यौरा देने में आनाकानी करते रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – सपा सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ FIR दर्ज, दिया था यह बयान…

प्रबंधन ने 19 जनवरी को सभी अभियंताओं और अन्य कार्मिकों को स्पष्ट निर्देश दिया था कि वे 15 अगस्त तक अपनी संपत्ति का ब्यौरा निगमों के ईआरपी पोर्टल पर अपलोड कर दें. इसके बावजूद 7572 कर्मियों ने अभी तक ब्यौरा नहीं दिया है. इसलिए ब्यौरा नहीं देने वाले कर्मियों का सितंबर माह का वेतन रोका गया है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक