Rajasthan News: भरतपुर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग के भतीजे तन्यम गर्ग को बूंदी पुलिस ने 85 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। तन्यम पर बूंदी के व्यापारी संजय गोयल से खल सप्लाई के लिए एडवांस में पैसे लेने के बाद माल न भेजने का आरोप है।
व्यापारी ने कई बार तन्यम से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला, तो व्यापारी ने देई पुलिस थाने में तन्यम के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने भरतपुर पहुंचकर तन्यम गर्ग को गिरफ्तार किया।
खल सप्लाई के लिए 85 लाख रुपए एडवांस
व्यापारी संजय गोयल ने तन्यम गर्ग को खल की सप्लाई के लिए 85 लाख रुपए एडवांस दिए थे, लेकिन तन्यम ने खल नहीं भेजी और संपर्क भी बंद कर दिया। इस पर संजय गोयल ने देई पुलिस थाने में तन्यम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
गिरफ्तारी का विरोध और धमकी
गिरफ्तारी के दौरान विधायक डॉ. सुभाष गर्ग के पीएसओ मुकेश मीना ने गिरफ्तारी का विरोध किया और हेड कांस्टेबल परसराम गुर्जर को धमकाते हुए कहा कि “तुम तो क्या भरतपुर पुलिस भी इसे गिरफ्तार नहीं कर सकती।” बावजूद इसके पुलिस ने तन्यम गर्ग को गिरफ्तार कर लिया।
तन्यम गर्ग की तन्यम ट्रेडिंग कंपनी के माध्यम से खल की सप्लाई का व्यापार करता है। व्यापारी संजय गोयल पहले से इसके संपर्क में था और नियमित तौर पर खल खरीदता था। हालांकि, इस बार तन्यम ने एडवांस में पैसे लेने के बाद खल की डिलीवरी नहीं की। तन्यम गर्ग के खिलाफ पहले से ही धोखाधड़ी के 8 मामले दर्ज हैं।
पढ़ें ये खबरें भी
- IPL 2025 Mega Auction Day-2: महज 13 साल की उम्र में करोड़पति बना ये भारतीय खिलाड़ी, इस टीम में हुआ शामिल
- मिल्कीपुर उपचुनाव का रास्ता साफ, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका, चुनाव आयोग पर टिकी निगाहें
- BREAKING: IPS अफसरों के कार्यभार में बड़ा बदलाव, अभिनव कुमार और बिमला गुंज्याल संभालेंगे ये नई जिम्मेदारी
- लोकायुक्त का छापा: रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया सहकारिता विभाग का भ्रष्ट इंस्पेक्टर, इस काम के एवज में मांगी थी घूस
- IPL ने इन दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों को बनाया करोड़पति, जानिए पहली सैलरी से अब तक कितनी हुई बढ़ोतरी