शिखिल ब्यौहार, भोपाल। नगर निगम के सर्वे में बड़ा खुलासा हुआ हैहाउसिंग फॉर ऑल(एचएफए) के तहत शहर में बनाए गए 21 प्रतिशत फ्लैट्स में मकान मालिक की जगह किराएदार रह रहे हैं। निगम अमले ने बीते दिनों शहर के 5 प्रोजेक्ट भानपुर, कोकता, हिनोतिया आलम, मालीखेड़ी और राहुल नगर में झुग्गीवासियों और गैर झुग्गी कैटेगरी में दिए गए 3,054 फ्लैट का सर्वे किया था। इनमें से 639 यानी 21 प्रतिशत फ्लैट में किराएदार मिले। हाल ही में यह रिपोर्ट सबमिट हुई है। अब निगम की ओर से इन सभी फ्लैट मालिकों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं।

MP में डॉक्टरों की मनमानी पर सरकार सख्त: अब नहीं हो सकेंगे अस्पताल से गायब, ‘सार्थक एप’ से लगेगी अटेंडेंस 

फ्लैट मिला तो किराए पर दे दिया

5 प्रोजेक्ट में झुग्गीवासियों को ​दिए गए 1293 फ्लैट में 267 में किराएदार मिले हैं। जबकि, 1761 ऐसे लोगों को फ्लैट दिए गए थे जो ​खुद किराए पर रहते थे। इनमें 372 ने अपने फ्लैट किराए पर दे दिए। शहर में पीएम आवास और जेएनएनयूआरएम समेत एचएफए योजना के तहत 18 प्रोजेक्ट हैं। इनमें 15 हजार फ्लैट हैं। पांच प्रोजेक्ट का सर्वे निगम ने कर लिया है। बाकी के 13 प्रोजेक्ट का सर्वे होना है। 

नदी के तेज बहाव में डूबते सपने: पुल के अभाव में जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते बच्चे, PMGSY की लापरवाही से 50 गांवों के लोग परेशान

दरअसल हाउसिंग फॉल ऑल के तहत दिए जाने वाले फ्लैट झुग्गियों में या फिर किराए से रहने वाले लोगों को रियायती दरों पर दिए जाते हैं। लेकिन इसमें शर्त यह है कि इन्हें किराए पर नहीं दिया जा सकता है। ऐसा होने पर आवंटन निरस्त हो सकता है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m