शिखिल ब्यौहार, भोपाल। राजधानी भोपाल में आज से दो दो दिवसीय नेशनल नॉलेज शेयरिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जायेगा। इसमें 17 राज्यों के शिक्षा सचिव शामिल होंगे। देश के स्कूलों की बेहतरी के लिए विश्व बैंक की मदद से ये आयोजन किया जा रहा है।

निगम के सर्वे में बड़ा खुलासा: झुग्गियों के बदले मिले फ्लैट में 21% में किराएदार, अब मालिकों को भेजा जाएगा नोटिस 

इस आयोजन का मकसद शिक्षा व्यवस्था में मौजूदा अंतराल और चुनौतियों की पहचान के साथ-साथ उत्कृष्ट काम को एक-दूसरे से साझा करना है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि दो दिवसीय कार्यशाला में विचार-मंथन से जो नतीजे निकलेंगे, उसका फायदा प्रदेश के स्कूलों और विद्यार्थियों को भी मिलेगा। स्‍कूली शिक्षा व्यवस्था और मजबूत करने के लिए स्टार्स परियोजना का संचालन केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय कर रहा है। 

MP में डॉक्टरों की मनमानी पर सरकार सख्त: अब नहीं हो सकेंगे अस्पताल से गायब, ‘सार्थक एप’ से लगेगी अटेंडेंस 

फिलहाल ये परियोजना 6 राज्‍यों मप्र, ओडिशा, राजस्थान, केरल, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र में संचालित है। केंद्र सरकार ने इन सभी राज्यों के साथ 2-2 अन्‍य राज्‍यों के काम और अनुभवों के आदान-प्रदान के लिए आपस में जोड़ा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m