लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। गश्त में लापरवाही बरतने पर एक सहायक उप निरीक्षक सहित दो आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया गया है. गुरुर नगर में 9 दुकानों में एक साथ चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया था. इस दौरान गश्त पर निकले पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई थी. इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में करोड़ों की ठगी : पैसा डबल होने के लालच में फंसे 30 गांव के ग्रामीण, पीएम आवास योजना का भी दे दिया पैसा
27 और 28 सितंबर की दरम्यानी रात थाना 9 दुकानों में चोरी हुई थी. मामले में गुरूर थाना में अपराध धारा 305, 331 (4) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. गुरूर से सेक्टर-3 (थाना बालोद, गुरूर, पुरूर, सनीय व चौकी कंवर) में सउनि हुसैन सिंह ठाकुर के साथ आरक्षक प्रहलाद कुर्रे व आरक्षक चंद्रेश साहू की गश्त ड्यूटी लगाई गई थी. प्रथम दृष्ट्या रात्रि सेक्टर गश्त चेक अधिकारी और साथ में लगे कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई थी.
पुलिस अधीक्षक एसआर भगत ने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता ल स्वेच्छाचारिता नजर आने पर गुरूर थाना से सउनि हुसैन सिंह ठाकुर, आरक्षक प्रहलाद कुर्रे व आरक्षक चंद्रेश साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र जिला बालोद सम्बद्ध किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें