पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत दादर गांव निवासी एक युवक को ग्राम पंचायत में हुए कार्यों की आनियमितताओं की शिकायत करना भारी पड़ गया। कल देर शाम जनपद पंचायत चितरंगी के अधिकारी जब जांच करने पहुंचे तो उनके समक्ष आरोपी सरपंच के बेटे व ससुर द्वारा शिकायतकर्ता के साथ मारपीट कर दी।

दरअसल बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत दादर गांव निवासी भागीरथ विश्वकर्मा ने ग्राम पंचायत में तालाब, कुआं, नाली एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण में हुई अनियमितता को लेकर जनपद पंचायत में शिकायत की थी। जनपद सीईओ के निर्देश पर गठित जांच टीम कल गांव पहुंची थी। टीम के सामने ही शिकायतकर्ता के साथ सरपंच के बेटे व ससुर ने शिकायतकर्ता के साथ लाठी डंडे से मारपीट कर दी। बरगवां थाना पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर सरपंच के बेटे को हिरासत में लिया है। और पूछताछ कर मामले की जांच में जुटे हुए है। थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने बताया की शिकायतकर्ता ने कई बार सरकारी फंड का दुरुपयोग करते हुए काम में लापरवाही की शिकायत की थी, जिसे लेकर कल पूरी घटना हुई है।

बेटियों की सुरक्षा के लिए सरकार से उम्मीद करना बेकारः PCC चीफ ने X पर लिखा- सड़क पर लड़ेगी लड़ाई

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m