बरेली. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रहबर फूड्स को नोटिस भेजा है. ईडी फर्म के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज करने की तैयारी में है. ED ने कारोबार, बैंक खाता और संपत्तियों की जानकारी मांगी थी. बता दें कि 2 साल पहले आयकर विभाग ने भी इस फर्म में छापा मारा था. जहां अनुमति से ज्यादा पशुओं का अवैध कटान होना पाया गया था. IT छापे में 1200 करोड़ के हेरफेर के साक्ष्य मिले थे.

इसके अलावा आयकर विभाग को कई ब्यूरोक्रेट्स को कमीशन देने का सुराग भी मिला था. जानकारी के मुताबिक फर्म में अनुमति से 15 गुना ज्यादा पशुओं का कटान मिला था. इसे लेकर ED ने प्रशासन से अब तक की कार्रवाई का विवरण मांगा है.

इसे भी पढ़ें : त्योहारों को लेकर मुख्यमंत्री योगी करेंगे बैठक, सुरक्षा व्यवस्था समेत इन विषयों की करेंगे समीक्षा

माना जा रहा है कि ईडी रहबर फूड्स के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज करने की तैयारी में है. वहीं इस मामले में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड समेत अफसर भी जांच के दायरे में आ सकते हैं.