लखनऊ. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एक-एक व्यक्ति को चुन-चुनकर उनके नेतृत्व को समाप्त किया है, क्योंकि सब जानते हैं ये नेतृत्व इस देश के सबसे बड़े प्रांत से आता है और वो उत्तर प्रदेश है इसलिए अगर आदित्यनाथ को जिंदा रखना है तो ब्राह्मण समाज को मारना पड़ेगा.

सुरजेवाला ने कैथल में एक ब्राह्मण समाज सम्मेलन में कहा था कि बीजेपी ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों के साथ अत्याचार किया है. उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाया कि उनके राजनीतिक करियर का निर्माण ब्राह्मणों के उत्पीड़न पर हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि आज की बीजेपी के बारे में यह सच है कि कोई ऐसा सगा नहीं जिसे उन्होंने ठगा नहीं है.

इसे भी पढ़ें – Ayodhya News : प्रार्थना सभा में धर्मांतरण का आरोप, बजरंग दल ने किया हंगामा

योगी ने बनाया ब्राह्मणों को निशाना – सुरजेवाला

सुरजेवाला ने सवाल उठाया कि उत्तर प्रदेश का ब्राह्मण नेतृत्व कहां गया है और आरोप लगाया कि योगी आदित्यनाथ ने जानबूझकर ब्राह्मणों को निशाना बनाया है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आदित्यनाथ को जिंदा रखना है तो ब्राह्मण समाज को मारना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें – ‘मुस्लिम आबादी बढ़ गई है, अब तुम्हारा राज खत्म’ सपा विधायक महबूब अली का बड़ा बयान

दिनेश शर्मा ने किया पलटवार

सुरजेवाला के बयान पर भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा ब्राह्मणों को गाली देती है और सुरजेवाला को बेकार और फिजूल की बातें करने से परहेज करना चाहिए. दिनेश शर्मा ने कहा कि सुरजेवाला को दिन में सपने देखना बंद करना चाहिए और बीजेपी के खिलाफ इस तरह की बेबुनियाद बातें करने से बचना चाहिए.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक