रायपुर– भारतीय जनता पार्टी राजधानी रायपुर के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार द्वारा वर्तमान के एसटी, एससी, ओबीसी वर्ग के आरक्षण को यथावत रखकर आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को अतिरिक्त 10 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के फैसले का स्वागत किया हैं. भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले की खुशी में आतिशबाजी कर जश्न मनाया. साथ ही मिठाईयां बांटकर कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी का इजहार किया.
सैकड़ों की संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते बनता था. कार्यकर्ताओं ने लोकसभा में इस बिल के पारित होने पर खुशी जाहिर करते हुए जमकर नारेबाजी की और इस ऐतिहासिक फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का धन्यवाद किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने यह विश्वास जताया है कि लोकसभा के बाद केन्द्र सरकार का यह ऐतिहासिक कदम राज्यसभा में भी पास हो जाएगा.
इस मौके पर उपस्थित भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि यह ऐतिहासिक निर्णय देश के एक बड़े वर्ग के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में सशक्त कदम है. इस ऐतिहासिक संविधान संशोधन बिल को लोकसभा में पारित होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने साबित कर दिया कि उनके नेतृत्व में केन्द्र सरकार सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र के साथ काम कर रही है.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीचंद सुन्दरानी ने कहा कि एक बड़े वर्ग के लिए न्याय संगत निर्णय होने जा रहा है इसके लिए हम सभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को बधाई देते है. भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल ने कहा कि ऐसे सामान्य वर्ग के लोगों को जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन्हें 10 प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले से निश्चित ही समाज की उन्नति होगी. उन्होंने एनडीए की केन्द्र में नरेन्द्र मोदी सरकार का इस ऐतिहासिक फैसले के लिए हृदय से आभार जताया.
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री श्यामसुंदर अग्रवाल, सुभाष तिवारी, योगी अग्रवाल, शैलेन्द्री परघनिया, राजेश पांडेय, सचिन मेघानी, अकबर अली, मुकेश शर्मा, शिवजलम दुबे, मखमूर अली, सुभद्रा तंबोली, डॉ. उपेन्द्र त्रिवेदी, सुमीत शर्मा, उमेश घोरमोड़े, कृर्तिका जैन, प्रणय तिवारी, सौरभ जैन, दीना डोंगरे, राजेश गुप्ता मौजूद थे.