अनूप मिश्रा, बहराइच. ककरहा रेंज में किसान पर हमला करने वाले तेंदुए को वन विभाग की टीम ने पिंजरे में कैद कर लिया है. इस तेंदुए ने रविवार को ग्राम पंचायत धर्मपुर बेझा के मजरा मैकूपुरवा निवासी कंधई (40) पुत्र जगजीवन पर हमला कर उनकी जान ले ली थी. इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी नाराजगी फैल गई थी और वे तेंदुए को पकड़ने की मांग कर रहे थे.
गांव वालों की मांग को देखते हुए, वन विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रात में तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया, जिसमें एक बकरी को शिकार के लिए बांध दिया गया. तेंदुआ सुबह करीब तीन बजे बकरी का शिकार करने के चक्कर में पिंजरे में कैद हो गया. इसके बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पिंजरे सहित रेंज कार्यालय पहुंचाया, जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – पैसे के लिए मर गई इंसानियत : नेग में 5100 नहीं मिलने पर नर्स ने नवजात को 40 मिनट तक मेज पर छोड़ा, हुई मौत
डीएफओ बी. शिव शंकर ने बताया कि तेंदुए की स्वास्थ्य जांच के बाद उसे जंगल या चिड़ियाघर भेजने की कार्रवाई की जाएगी. इस अभियान में सीओ हीरालाल कनौजिया, कोतवाल अमितेंद्र कुमार, रेंजर डीपी कनौजिया और वन दरोगा अशोक श्रीवास्तव समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – ‘मुस्लिम आबादी बढ़ गई है, अब तुम्हारा राज खत्म’ सपा विधायक महबूब अली का बड़ा बयान
सीओ हीरालाल कनौजिया ने बताया कि तेंदुए के हमले की सूचना रात 3 बजे मिली थी. इसके बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे और पुष्टि के बाद वन विभाग के कर्मचारियों से चर्चा कर गांव प्रधान और ग्रामीणों को इकट्ठा किया. थाना मूर्तिया प्रभारी के साथ रात 10-11 बजे तक जंगल में व्यवस्था की गई और अंततः सुबह 4 बजे तेंदुए के पिंजरे में फंसने की खबर मिली, जिसके बाद फॉरेस्ट विभाग की टीम उसे अपने साथ ले गई.
देखिए वीडियो-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक