मुरादाबाद. देश में नाचते-गाते और खेलते-कूदते दम तोड़ने का सिलसिला जारी है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से नया मामला सामने आया है. महानगर के युवा निर्यातक करन दुग्गल को टेनिस कोर्ट पर मैच खेल रहे थे. इस दौरान अचानक हार्ट अटैक आई और मौत हो गई.

शहर में युवा निर्यातकों की संस्था यस के वाइस प्रेसीडेंट करन दुग्गल की हालत मुरादाबाद क्लब में आयोजित टेनिस टूर्नामेंट में मैच खेलते समय अचानक बिगड़ी. अस्पताल ले जाते समय उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मुरादाबाद क्लब के टेनिस कोर्ट पर चल रहे टेनिस टूर्नामेंट में रविवार शाम को मैच खेल रहे थे. इस दौरान अचानक उनकी हालत बिगड़ गई. अत्यधिक पसीना आया और लड़खड़ाकर गिर गए.

इसे भी पढ़ें – Road Accident in Noida: तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर से टकराई, हादसे में 4 की मौत

अन्य टेनिस खिलाड़ियों ने गर्मी और एसिडिटी की वजह से हालत बिगड़ने का अंदाजा लगाते हुए उन्हें शिकंजी पिलाई. थोड़ी देर बाद आइसक्रीम भी खिलाई, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुई और सांस लेने में दिक्कत होने पर टेनिस कोर्ट पर मौजूद साथी खिलाड़ियों को उन्हें हार्ट अटैक हाेने की आशंका हुई. इसके बाद तत्काल उन्हें हॉस्पिटल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक