प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में जस्टिस संगीता चंद्रा के बहिष्कार का मामला काफी ज्यादा तूल पकड़ रहा है। अब हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद ने भी एकमत से प्रस्ताव पास किया है कि जस्टिस संगीता चंद्रा का तबादला किया जाए। वकीलों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप भी लगाया गया है। उनके पति के सरकारी वकील होने की भी शिकायत की गई है। उनसे जुड़े अन्य मामलों में जिसमें काफी बड़ी संख्या में वकीलों ने हस्ताक्षर भी कर रखे थे। ये मामला भी बार की मीटिंग में रखा गया।
सीनियर एडवोकेट सतीश चंद्र मिश्रा पर जस्टिस संगीता की कोर्ट से अपराधिक अवमानना का मामला चलाए जाने के बाद से इस प्रकरण ने तूल पकड़ा। वहीं अवध बार, बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के बाद अब HCBA ने भी मोर्चा खोल दिया है। आज लखनऊ बेंच में जस्टिस चंद्रा की कोर्ट का बहिष्कार किया गया जो अभी जारी रहेगा। बार की तरफ से सार्वजनिक लिखित बयान जारी किए गए हैं। ये हाई प्रोफाइल मामला इलाहाबाद और लखनऊ में लीगल फ्रेटरनिटी के बीच सबसे ज्वलंत विषय बना हुआ है।
‘गड्ढों में पाली जाए मछलियां’, UP की सड़कों को लेकर विधायक ने कर दी अनोखी मांग
पिछले हफ्ते कोर्ट रूम में सुनवाई के दौरान सीनियर एडवोकेट सतीश चंद्र मिश्रा से नाराज हुई जस्टिस संगीता चंद्रा ने उनके खिलाफ क्रिमिनल कंटेप्ट चलाने के लिए सीजे को केस रेफर कर दिया था। बार एसोसिएशन का आरोप है कि जस्टिस संगीता अक्सर वकीलों का कोर्ट रूम में अपमान कर रही हैं। इस मामले के बाद उनके पूर्ण बहिष्कार का ऐलान हो गया। इलाहाबाद हाईकोर्ट के दोनों बार ने उनके यहां से तबादले की मांग के लिए सीजे और CJI को पत्र भेज दिया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक