भारतीय बल्लेबाजों ने सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन तेजी से रन बटोरते हुए सबसे तेज 50, 100, 150, 200 और 250 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में ऐसा कमाल कर दिखाया जो 147 साल के क्रिकेट इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था। दरअसल, कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पहले भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचते हुए सबसे तेज फिफ्टी और फिर सबसे तेज शतक पूरा किया। इतना ही नहीं, इसके बाद रोहित शर्मा के लड़ाकों ने सबसे तेज 150, 200 और 250 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

बता दें कि कानपुर टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश की पहली पारी 233 रनों पर सिमट गई, जिसके बाद टीम इंडिया की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरे यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा, इन दोनों बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की शुरुआत से ही कुटाई करते हुए मात्र 3 ओवर में 51 रन ठोक डाले। इसके साथ ही भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसने इस साल जुलाई में ट्रेंट ब्रिज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4.2 ओवर में 50 रन का आंकड़ा पार किया था।

सबसे तेज 100 रन
सबसे तेज फिफ्टी के बाद भारतीय टीम ने 10.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 100 रनों का स्कोर बनाकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2023 में पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट में सबसे तेजी से 12.2 ओवर में 100 रन बनाए थे।

सबसे तेज 150 रन
सबसे तेज 100 के बाद भारतीय टीम ने महज 18.2 ओवर में 150 रन पूरे किए। इसके साथ ही भारत ने सबसे तेज 150 रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के नाम ही दर्ज था, जो उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2023 में पोर्ट ऑफ स्पेन में 21.3 ओवर में बनाया था।

सबसे तेज 200 रन
सबसे तेज 150 रन बनाने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने 24.2 ओवर में 200 रन का आंकड़ा छू लिया। ऐसा करते ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का वह रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो उसने पाकिस्तान के खिलाफ 2017 के सिडनी टेस्ट में 28.1 ओवर में बनाया था।

सबसे तेज 250 रन
सबसे तेज 200 रन के बाद भारतीय टीम ने सबसे तेज 250 रन का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया। टीम ने महज 30.1 ओवर में 250 रन पूरे किए। इस मामले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड का रिकॉर्ड तोड़ा, जिसने 2022 में रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ 34 ओवर में 250 रन बनाए थे।

यशस्वी जायसवाल के नाम दर्ज हुआ यह रिकॉर्ड
कानपुर टेस्ट में भारत की पहली पारी में 72 रन की पारी खेलने वाले युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसी के साथ उन्होंने ऋषभ पंत और कपिल देव जैसे दिग्गजों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लिया। यशस्वी टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।

मैच में क्या हुआ ?

कानपुर में पिछले दो दिन बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंके जाने के बाद आखिरकार सोमवार को मुकाबला दोबारा शुरु हुआ। भारत ने बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर ऑलआउट करने के बाद अपनी पहली पारी 285/9 के स्कोर पर घोषित की। भारत ने इस तरह बांग्लादेश से 52 रनों की बढ़त हासिल की। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की जिससे भारत ने दूसरी पारी में बांग्लादेश को दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 26 रन पर रोका। बांग्लादेश की टीम फिलहाल 26 रन पीछे चल रही है। भारत की नजरें अब मैच के अंतिम दिन मेहमान टीम की पारी जल्द समेटने पर टिकी होंगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H