मुकेश मेहता, बुधनी (सीहोर)। सलकनपुर देवी धाम के लड्डू विवाद मामले में कलेक्टर प्रवीण सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि स्व सहायता समूह और मंदिर ट्रस्ट की आपसी सहमति से मामले को सुलझा लिया गया है. स्व सहायता समूह मंदिर ट्रस्ट का लोगो लगाकर प्रसाद विक्रय कर रही थी. लेकिन आपसी सहमति के बाद मंदिर का लोगो नहीं लगाया जाएगा. साथ ही प्रसाद की क्वालिटी भी मेंटेन की जाएगी.

सलकनपुर देवी धाम मंदिर में पिछले कई सालों से मध्य प्रदेश आजीविका मिशन की बहनें देवी धाम सलकनपुर परिसर में लड्डू बनाने का काम करती हैं और अंदर काउंटर लगा कर भक्तों के लिए प्रसाद के रूप में बेसन के लड्डू बनाकर बेचने का काम करती चली आ रही हैं. मगर अब उस लड्डू प्रसाद बनाने को बंद करा दिया गया है. ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने कलेक्टर, एसपी को शिकायत कर दी और शिकायत में कहा गया कि जो देवी धाम सलकनपुर में प्रसाद के लिए बेसन के लड्डू बनाए जाते हैं. उन लड्डुओं में अजीब सी स्मेल आती है.

इसे भी पढ़ें- लड्डू मामले में अब श्रीराम भक्त हनुमान की एंट्रीः प्रसिद्ध सलकनपुर मां बीजासन देवी धाम में लड्डू पर उठे सवाल

बता दें कि 23 सितंबर को मंदिर समिति ने एक आवेदन कलेक्टर और एसपी को दिया गया था. जिसमें स्टॉल के मंदिर परिसर से हटाने की बात कही गई थी. इसी सिलसिले में मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने कलेक्टर और एसपी को आवेदन देकर स्टॉल को बंद कराने और प्रसाद की जांच कराने की मांग की थी. शिकायती आवेदन में ये भी कहा गया था कि लड्डुओं की पेकिंग पर सलकनपुर देवी धाम मंदिर का लोगो लगाया जाता है जो अवैध है. इन लड्डुओं को बनाने का काम कमलनाथ सरकार के समय आजीविका मिशन के द्वारा शुरू किया गया था. यानी इस मामले में महेश उपाध्याय ने कांग्रेस को भी घेर लिया था.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m