वाशिंगटन. खर्चों के लिए धन का अनुमोदन न मिलने से अमेरिका में लगातार तीन सप्ताह से सरकारी कामकाज के आंशिक रूप से बंद रहने की वजह से हजारों संघीय कर्मचारियों को अभी तक अपनी तनख्वाह नहीं मिली।

अमेरिकी प्रशासन राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करने के बारे में भी विचार कर रहा है ताकि राष्ट्रपति ट्रंप को पैसे खर्च करने के लिए संसद की अनुमित के बिना कार्य करने की छूट मिल जाए। ट्रंप प्रशान ने मेक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण के लिए 5.6 अरब डॉलर की मांग की है, लेकिन संसद से इसकी मंजूरी नहीं मिल पा रही है।

व्हाइट हाउस बजट कार्यालय के कार्यवाहक निदेशक रसल वाउट ने कहा कि धन खर्च करने की एक मंजूरी पहले ही मिली हुई है, उसकी कोई सीमा तय नहीं है। जिसके चलते दिक्कतें आ रही हैं।