मैनपुरी. उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक महिला का अंतिम संस्कार की पूरी तैयारी हो गई थी. जैसे ही चिता पर आग लगाई तो अचानक पुलिस पहुंच गई और चिता से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए ले गई. बताया जा रहा है कि नाबालिग बेटी दीक्षा ने पुलिस को फोन करके अपनी मां की हत्या की सूचना दे दी थी.

घटना बरनाहल के बरहिया गांव की है, जहां महिला पिंकी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के मायके के लोग ससुरालवालों से उसकी मौत के बारे में पूछताछ करने पहुंचे. दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से अंतिम संस्कार की तैयारी की और महिला का शव श्मशान घाट पर ले जाकर जलाने की प्रक्रिया शुरू की. इसी बीच दीक्षा ने यह महसूस किया कि उसकी मां के साथ कुछ गलत हुआ है और उसने तुरंत पुलिस को फोन किया.

इसे भी पढ़ें – मोबाइल के लिए मौत का खेल : Flipkart से मंगाया डेढ़ लाख का iPhone, फोन लेकर युवक ने की डिलवरी ब्वॉय की हत्या, जानिए कैसे खुला राज

पति-पत्नी में होती थी लड़ाई

पुलिस मौके पर पहुंची और जलती चिता से पिंकी के शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दीक्षा ने आरोप लगाया कि उसकी मां के साथ उसके पिता और उनके साथियों ने कुछ किया है. पिंकी की शादी 2007 में हुई थी और उनके दो बच्चे हैं. दीक्षा ने बताया कि हाल के समय में उसकी मां और पिता के बीच अक्सर झगड़े होते थे, जिससे बच्चे भी परेशान थे.

इसे भी पढ़ें – ‘मौत’ की फैक्ट्री में 3 जिंदगी खत्म: डीजल टैंक में उतरे 3 श्रमिकों की चली गई जान, जानिए आखिर अंदर क्या हुआ था ऐसा…

पोस्टमार्टम से खुलेगा राज

पिंकी के मायके वाले अब ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं, जबकि पहले उन्होंने शव का अंतिम संस्कार करने की सहमति दी थी. फिलहाल, पिंकी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद हत्या की सही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक