इंदौर ब्यूरो। क्राइम ब्रांच में फिर एक बार डिजिटल अरेस्ट की शिकायत सामने आई है जहां एक वृद्ध महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई। महिला की शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने ठग का एकाउंट फ्रीज कर दिया है और तीन लाख रुपए की रिकवरी भी कर ली।

शिकायतकर्ता महिला ने क्राइम ब्रांच में बताया कि व्हाट्सएप कॉल के जरिए ठगों ने फोन करते हुए मुंबई क्राइम ब्रांच और सीबीआई के अधिकारी बनकर उनसे बात कीष कहा कि- आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के आधार मनी लॉन्ड्रिंग का खाता खोला गया है जिसमें अवैध रूप से लेनदेन हो रहा है। महिला जब घबराई तो आरोपियों ने अलग अलग 12 बैंक खातों में महिला से 40 लाख जमा करवा लिए। यही नहीं महिला ने अपने बैंक में फोन कर तुरंत अपनी फिक्स डिपोजिट भी तुड़वाई और पैसा आरोपियों को ट्रांसफर कर दिया। कुछ समय बाद जब उसे लगा कि उसके साथ ठगी हुई है तो उसने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज करवाई है। फिलहाल पुलिस ने तीन खातों को सीज कर तीन लाख रुपए की रिकवरी भी कर ली है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। जानकारी राजेश दंडोतिया, एडिशनल डीसीपी क्राइम ने दी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m