देहरादून। चारधाम यात्रियों की सुरक्षा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सर्वोच्च प्राथमिकता रही. सीएम के निर्देशानुसार राज्य सरकार ने यात्रा इंतजामों और व्यवस्थाओं को सुगम और व्यवस्थित बनाया है. सरकार के बेहतर यात्रा प्रबंधन और सुरक्षा इंतजामों के चलते चारधाम यात्रा को लेकर यात्रियों में भारी उत्साह है. मानसून थमते ही यात्रा ने फिर रफ्तार पकड़ ली है.

जानकारी के मुताबिक, 30 सितंबर 2024 को 20,497 श्रद्धालु चारधाम दर्शन को पहुंचे. जिसमें केदारनाथ धाम में सर्वाधिक 7,350 तीर्थयात्री पहुंचे. इस यात्राकाल में 30 सितंबर तक कुल 37 लाख 91 हजार 205 यात्री चारधाम दर्शन को आ चुके हैं. जब कि पिछले साल पूरे यात्राकाल में 56.13 लाख यात्री पहुंचे थे. इसी प्रकार साल 2022 में 46.29 लाख और साल 2019 में 34.77 लाख यात्री चारधाम दर्शन को पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- पर्यटकों को भाया देवभूमि, 5 करोड़ लोग पहुंचे उत्तराखंड, जानिए कहां कितने टूरिस्ट आए

साल 2020 और 2021 में कोरोना संक्रमण के चलते यात्रा प्रभावित रही. इन दो सालों में यात्री संख्या क्रमशः 3.30 लाख और 5.29 लाख रही. मुख्यमंत्री धामी के निर्देश अनुसार केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर बीस पार्किंग स्थल बनाए गए हैं. इसके साथ ही पार्किंग प्रबंधन के लिए एक क्यूआर कोड-आधारित प्रणाली, यातायात प्रबंधन के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती, यात्रा पर निगरानी के लिए 850 सीसीटीवी कैमरे और 8 ड्रोन, यात्रियों की सुविधा के लिए 56 पर्यटन सहायता केंद्रों की स्थापना और ट्रैक रूट को साफ करने के लिए कुल 657 पर्यावरण मित्रों की तैनाती की गई है.

इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड की 620 औद्योगिक इकाइयों को बड़ा झटका, केंद्र सरकार ने सब्सिडी के लिए किया अपात्र घोषित

इसके साथ ही सुगम और व्यवस्थित यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से यात्रा मार्ग पर 50 स्क्रीनिंग कियोस्क की स्थापना की गई है. जब कि स्वास्थ्य मित्र, यात्रा मार्ग पर 156 एंबुलेंस, 8 ब्लड बैंक, 2 भंडारण इकाइयां, 49 स्थायी स्वास्थ्य सुविधाएं और 26 चिकित्सा राहत पोस्ट सहित 22 विशेषज्ञ, 179 चिकित्सा अधिकारी और 299 पैरामेडिकल स्टाफ तैनात किए गए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में आज जिस तेजी के साथ श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है. उसे देखते हुए हमें यात्रा व्यवस्थाओं को और विस्तार देना होगा. इसकी कवायद भी शुरू कर दी गई है. इस बार केदारघाटी में हुई आपदा के चलते व्यवस्थाएं प्रभावित हुई. लेकिन सरकार ने इस कठिन चुनौती का भी दृढ़तापूर्वक सामना कर केदारनाथ यात्रा को बहाल किया.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक