रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. सदर से भाजपा विधायक अदिति सिंह पर जबरन जमीन की रजिस्ट्री कराए जाने का आरोप लगाया गया है. मंगलवार को शहर के एक होटल में प्रेसवार्ता कर पीड़ित परिवार ने बताया कि किस तरह से उनको धमकाया जा रहा और घर पर हमला कराया जा रहा है. पीड़ित का आरोप है कि छह बीघा जमीन के लिए मेरी हत्या सदर विधायक करा सकती है. पीड़ित परिवार ने इस मामले की शिकायत आईजी, एसपी और कोतवाल से की है. फिलहाल, अभी तक पीड़ित परिवार को कोई राहत नहीं मिली है.
शहर के लोधवारी कोठी निवासी पीड़ित प्रशांत सिंह पुत्र सूरजपाल सिंह ने मीडिया को बताया कि उनके बाबा तेज बहादुर सिंह पुत्र राम मनोहर सिंह निवासी जरैला के नाम 6 बीघे भूमि ग्राम-जेतुआ टप्पे बिझवन, तहसील-सदर, जनपद-रायबरेली में स्थित है. इस जमीन के लिए सदर विधायक अदिति सिंह और उनकी माता वैशाली सिंह की तरफ से पिछले दो तीन महीने से लगातार जबरन पीड़ित की जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए परिवार के ऊपर दबाव बना रही थी. प्रशांत ने बताया कि 24 अगस्त को 01:30 बजे सदर विधायिका की माता ब्लॉक प्रमुख अमावा वैशाली सिंह दो सरकारी गनर और 4-5 प्राइवेट असलहा धारी गुंडे लेकर पीड़ित के घर मे घुस आई और जबरन रजिस्ट्री कराने का दबाव बनाने लगी. पीड़ित कहने पर कि उसी भूमि से मेरी जीविका चलती है मैं कैसे आपको दे सकता हूं, इतने में वह आग बबूला हो गई और पीड़ित को मारने की धमकी देते हुए चली गई.
इसे भी पढ़ें – बात छोटी पर कांड बड़ाः युवक का पुजारी से विवाद, फिर शख्स ने अंधाधुंध बरसाई गोली, जानिए आखिर किस को लेकर बहा खून…
इसके बाद 25 अगस्त को सदर विधायक अदिति सिंह ने सुबह करीब 10:36 बजे फोन किया और कहा कि अगर मेरी बात नहीं मानोगे तो तुम्हारे हाथ-पैर तोडवा दूंगी, हत्या करवा दूंगी जिसकी रिकार्डिंग पीड़ित के मोबाइल में है. पीड़ित ने बताया कि ऑडियो वायरल होने की वजह से उस समय कुछ नहीं हुआ. पीड़ित का आरोप है कि 21 सितंबर को रात्रि लगभग 10:30 बजे सदर विधायक अदिति सिंह और उनकी मां वैशाली सिंह पीड़ित परिवार को जान से मरवाने की नियत से कई असलहा बंद अज्ञात गुंडे भेजकर पीड़ित के घर पर हमला करवा दिया. पीड़ित ने बताया कि मेरे मेन गेट पर ईंट और पत्थर चलाए गए जिसका निशान घर के मेन गेट पर देखे जा सकते हैं. पीड़ित को आशंका है कि अदिति सिंह सदर विधायक रायबरेली द्वारा मेरी और पीड़ित परिवार की कभी भी हत्या करवाई जा सकती है. इस घटना के संबंध में पीड़ित ने थाना नगर कोतवाली नगर रायबरेली से लेकर पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन लखनऊ तक को लगातार शिकायती पत्र दे चुका हूं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक