धमेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले से महिला तहसीलदार का एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह रो-रोकर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और एसडीएम पराग जैन पर प्रताड़ना का आरोप लगा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मचा गया है.

तहसीलदार ने बताया कि उनका बेटा ग्वालियर अस्पताल में भर्ती है. जिसको देखने के लिए टाइम नहीं दिया जा रहा है. कलेक्टर ने जिला मुख्यालय छोड़ने से इनकार किया है. मैं ग्वालियर जाना चाहूं तो कई सवाल किए जाते हैं. किसी काम की परमिशन मांगती हूं तो जवाब नहीं मिलता है.

इसे भी पढ़ें- SP ऑफिस में महिला ने खाया जहर, सरपंच के इस आरोप से हुई थी आहत, जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, गोहद क्षेत्र के मौ तहसील में पदस्थ तहसीलदार लंबे समय से विवादों में चल रही हैं. उन पर जमीन की खरीद-फरोख्त, जब्त सरसों को खुर्द-बुर्द करने जैसे गंभीर आरोप हैं. लेकिन तहसीलदार यह आरोप गलत बता रही है. उनका कहना है कि कलेक्टर और एसडीएम मेरे खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं. मुझे अपमानित करते हैं. मेरी बात नहीं सुनते हैं. मैं मिलने जाती हूं तो मुझे चार-चार घंटे इंतजार कराते हैं.

इसे भी पढ़ें- सरकार ने वन आरक्षकों को वसूली का थमाया नोटिस, विवाद बढ़ने के बाद लिया ये बड़ा फैसला

हालांकि, तहसीलदार ने कलेक्टर की प्रताड़ना की शिकायत राज्य महिला आयोग से की है. यह शिकायत 18 सितंबर 2024 को राज्य महिला आयोग को लेटर लिखकर की गई है. इधर, गोहद एसडीएम पराग जैन ने तहसीलदार के आरोपों को गलत बता रहे हैं. एसडीएम का कहना है कि तहसीलदार स्पष्ट करें कि उन्हें किस तरह प्रताड़ित किया जा रहा है. अब देखना होगा कि इस मामले में महिला आयोग क्या एक्शन लेती है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m