MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…

नेपाल में फंसे MP के 23 यात्रियों को CM डॉ. मोहन ने किया आश्वस्त

नेपाल में आई प्राकृतिक आपदा की वजह से पशुपतिनाथ के दर्शन करने गए मध्य प्रदेश के 23 यात्री फंस गए। उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई। जिसके बाद प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने उन्हें आश्वस्त किया है और सुरक्षित बाहर निकालने को लेकर आश्वस्त किया है। पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस विधायकों ने CM मोहन से की मुलाकात

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में आज कांग्रेस के विधायकों ने सरकार के विजन डॉक्यूमेंट को लेकर सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात की। इस दौरान 63 में से 35 विधायक शामिल रहे। करीब डेढ़ घंटे तक डॉ मोहन यादव और कांग्रेस विधायकों के बीच चर्चा चली। इस दौरान विधायकों ने विजन डॉक्यूमेंट, फसल के दाम, महिला अत्याचार और प्रदेश में दलित,आदिवासी, अल्पसंख्यक पर बढ़ते अत्याचार को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा। पढ़ें पूरी खबर

सरकार ने वन आरक्षकों को वसूली का थमाया नोटिस

मध्य प्रदेश के वन आरक्षकों से वसूली करने के आदेश की वजह से सरकार की काफी किरकिरी हुई। विवाद बढ़ने के बाद अब वेतन वसूलने के आदेश पर रिव्यू करने का फैसला किया है। सभी डिवीजन से जानकारी बुलाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी को 3 दिन के भीतर विभाग को जानकारी देना होगा। पढ़ें पूरी खबर

इंदौर की बेटी NIT त्रिची कॉलेज से लापता

 तमिलनाडु के एनआईटी त्रिची कॉलेज में पढ़ने गई मध्य प्रदेश के इंदौर की 21 वर्षीय ओजस्वी गुप्ता लापता हो गई। पिछले 15 दिनों से उसका कोई पता नहीं चला है। बच्ची के अचानक गायब होने से परिजन काफी परेशान है। गायब होने से पहले छात्रा ने 4 पन्नों का एक लेटर भी छोड़ा है, जिसमें उसने मेंटल प्रेशर का जिक्र किया है। बच्ची के परिजन इंदौर पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचे और उसे ढूढ़ने की गुहार लगाते हुए लिखित आवेदन दिया। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- MP कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की कार्यकारिणी भंग, निष्क्रिय पदाधिकारियों की होगी छुट्टी, जल्द होगा नए सिरे से गठन 

RSS नेता से बदतमीजी करने वाले SDM को हटाया

मध्य प्रदेश में लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है। बुधनी में आरएसएस नेता से बदतमीजी करने वाले SDM राधेश्याम बघेल को हटा दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर

24 घंटे खुला रहेगा भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट

भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट 1 अक्टूबर से अब 24 घंटे और सातों दिन खुला रहेगा। हालांकि पहले करीब 15 दिन तक यह ट्रायल चलेगा, संतुष्टि के बाद इसका विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। इस विंटर सीजन से पहले रात में भी उड़ानों का संचालन शुरू होने की उम्मीद है। क्योंकि कंपनियां नाइट ऑपरेशन के लिए स्लॉट ले रही है। पढ़ें पूरी खबर

मुरैना महिला महापौर की 10वीं की मार्कशीट फर्जी

मध्यप्रदेश के मुरैना नगर निगम की महापौर शारदा सोलंकी की 10वीं की मार्कशीट फर्जी निकली है। मामले में कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए है। कोर्ट ने महापौर के खिलाफ सिविल लाइन थाने को मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर

सरकारी कर्मचारियों से जुड़ी जरूरी खबर

मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों से जुड़ी अच्छी और जरूरी खबर सामने आई है। एमपी सरकार फिर हायर परचेस योजना शुरू करेगी। मध्यप्रदेश सरकार फिर से योजना शुरू करने पर विचार कर रही है। इस योजना के तहत सरकार शासकीय कर्मियों से किराया लेकर मकान का मालिक बनाएगी। पढ़ें पूरी खबर

भोपाल रेलवे स्टेशन पर बनेगा एक और प्लेटफार्म

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रेलवे स्टेशन में सुविधाओं का और विस्तार होगा। इसी कड़ी में रेलवे स्टेशन पर 7वां प्लेटफार्म बनेगा। इससे दिल्ली से आने वाली ट्रेनों को आसानी होगी। दिल्ली, बीना और निशातपुरा से आने वाली 65 ट्रेनों को संचालन में सुविधा होगी। पढ़ें पूरी खबर

एसपी ऑफिस पहुंच युवक ने लगाई न्याय की गुहार

मध्य प्रदेश में ग्वालियर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर एक युवक ने न्याय की गुहार लगाई है। युवक का आरोप है कि बीजेपी नेता और उसके गुर्गे उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। ऊर्जा मंत्री का नाम लेकर बार-बार उसे धमका रहे हैं। गुंडे उसके घर के बाहर दिन रात उठ बैठ रहे हैं। जिस डर के कारण वे अपने घर 3 दिन से नहीं जा पा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m