Virat Kohli gives special gift to Shakib: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया और इसी के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने मेहमान टीम के जल्द ही संन्यास लेने वाले ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को अपने हस्ताक्षर वाला बल्ला तोहफे में दिया, जिसकी काफी चर्चा हो रही है।
बता दें कि भारत के सात विकेट से जीत दर्ज करने के बाद, कोहली बांग्लादेश की टीम की ओर बढ़े और बांग्लादेश के महानतम क्रिकेटर को अपना बल्ला भेंट किया। दोनों को एक-दूसरे का अभिवादन करते और हंसते हुए देखा गया, जबकि शाकिब ने बल्ले से ‘शैडो ड्राइविंग’ की।
शाकिब पर है हत्या का आरोप
भारतीय सरजमीं पर अपना अंतिम टेस्ट खेलने वाले शाकिब पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में तब तक नहीं खेलेंगे जब तक कि बांग्लादेश की मौजूदा कार्यवाहक सरकार उन्हें देश से बाहर जाने में किसी प्रकार की रुकावट नहीं देने का आश्वासन नहीं देती। दरअसल, ऐसा उन्होंने इसलिए कहा क्योंकि शाकिब पर बांग्लादेश में हत्या का आरोप है, जो उस समय लगाया गया था जब देश में नागरिक अशांति फैली थी और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद छोड़ना पड़ा था। इसके बाद बांग्लादेश में नई सरकार का गठन हुआ।
बांग्लादेश की मौजूदा सरकार शाकिब को विदाई मैच देने को लेकर उत्सुक नहीं है, और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष फारुख अहमद का कहना है कि उनका संगठन कोई सुरक्षा एजेंसी नहीं है। ऐसी स्थिति में कानपुर टेस्ट शाकिब का 71वां और आखिरी टेस्ट मैच हो सकता है।
आईपीएल में 71 मैच खेल चुके हैं शाकिब
शाकिब अल हसन भारत में एक लोकप्रिय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 71 आईपीएल मैच खेले हैं। वह मुख्य रूप से कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए और कुछ मैच सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 71 मैचों में 793 रन बनाए और 63 विकेट हासिल किए। बता दें कि शाकिब मौजूदा समय में अमेरिका में रहते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H